जब धोनी ने रैना से पूछ कर किया था टीम से बाहर

समीर कुमार ठाकुर

Jun 17, 2023

मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना ने आईपीएल 2021 का एक किस्सा शेयर किया है।

Credit: instagram-Suresh-Raina

उन्होंने बताया कि आईपीएल 2021 में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया था।

Credit: instagram-Suresh-Raina

धोनी ने इसके लिए उनसे परमिशन ली थी, उसके बाद यह निर्णय लिया गया था।

Credit: instagram-Suresh-Raina

टीम कॉम्बिनेशन को देखते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया था।

Credit: instagram-Suresh-Raina

उन्होंने जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा से बातचीत में इस बात का खुलासा किया।

Credit: instagram-Suresh-Raina

रैना ने बताया कि उन्होंने ने ही धोनी से रॉबिन को शामिल करने के लिए कहा था।

Credit: instagram-Suresh-Raina

रैना के स्थान पर सीएसके ने रॉबिन उथप्पा को शामिल किया।

Credit: instagram-Suresh-Raina

जिसका फायदा चेन्नई को हुआ और वह चौथी बार चैंपियन बनी।

Credit: instagram-Suresh-Raina

सीएसके ने आईपीएल 2021 में कोलकाता को हराकर खिताब जीता।

Credit: instagram-Suresh-Raina

MR. IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना के नाम 5,528 रन हैं।

Credit: instagram-Suresh-Raina

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वर्ल्ड कप में शतकों के शहंशाह हैं रोहित शर्मा

ऐसी और स्टोरीज देखें