Dec 27, 2023
सुनील गावस्कर ने शतकवीर केएल राहुल को दिया नया नाम
Navin Chauhanकेएल राहुल ने द.अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शानदार शतक जड़ा।
टीम को मुश्किल से उबारते हुए राहुल ने 101 रन की पारी खेली।
राहुल ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंद में शतक पूरा किया।
इस दौरान राहुल ने 14 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के जड़े।
राहुल ने छक्का जड़कर ही टेस्ट करियर का आठवां शतक पूरा किया।
राहुल का यह सेंचुरियन में लगातार दूसरा शतक है, पिछले दौरे पर भी उन्होंने यहां शतक जड़ा था।
राहुल सेंचुरियन में दो शतक जड़ने वाले पहले मेहमान बल्लेबाज बने।
राहुल की शतकीय पारी देखकर सुनील गावस्कर ने उन्हें नया नाम दिया।
राहुल को गावस्कर ने सेंचुरियन ऑफ सेंचुरियन के खिताब से नवाजा है।
गावस्कर ने राहुल की इस पारी को भारत की टॉप-10 पारियों में से एक माना है।
Thanks For Reading!
Next: सेंचुरियन में सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज, राहुल बाबा टॉप पर
Find out More