Sep 9, 2023

​संडे को आग उगलता है कोहली का बल्ला, आंकड़े देख बारिश की दुआ मांगेगा पाक

समीर कुमार ठाकुर

एशिया कप 2023 में सुपर फोर के मुकाबले जारी हैं।

Credit: AP-and-ICC

सुपर फोर के तीसरे मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ेगी।

Credit: AP-and-ICC

दोनों टीम के बीच पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Credit: AP-and-ICC

ऐसे में सुपर फोर के इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।

Credit: AP-and-ICC

इस मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत हद तक विराट की बल्लेबाजी पर निर्भर करेगा।

Credit: AP-and-ICC

रविवार को विराट कोहली के आंकड़े भी शानदार रहे हैं।

Credit: AP-and-ICC

उनके बल्ले से ज्यादातर शतक रविवार के दिन ही निकले हैं।

Credit: AP-and-ICC

रविवार को विराट ने 66.5 की बेहतरीन औसत से रन बनाए हैं।

Credit: AP-and-ICC

विराट ने रविवार को खेले गए 75 इनिंग में 4,194 रन बनाए हैं।

Credit: AP-and-ICC

विराट के नाम इस दिन 14 शतक और 23 अर्धशतक हैं।

Credit: AP-and-ICC

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हिटमैन का श्रीलंका में कैसा है प्रदर्शन, पाक मैच से पहले देख लें रिकॉर्ड

ऐसी और स्टोरीज देखें