Apr 10, 2023

IPL में दिखा शाहरुख की बेटी सुहाना का जलवा, देखिए तस्वीरें

शिवम अवस्थी

सुहाना खान कोलकाता-बैंगलोर मैच में अपनी टीम KKR को चीयर करने पहुंचीं।

Credit: IPLT20/BCCI

इस दौरान स्टैंड्स में वो अपने पिता व दोस्तों के साथ नजर आईं।

Credit: IPLT20/BCCI

मैच में केकेआर का धमाल देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान लगातार दिखी।

Credit: IPLT20/BCCI

केकेआर की जीत के हीरो शार्दुल ठाकुर को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया।

Credit: IPLT20/BCCI

मैदान केअलावा सुहाना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।

Credit: Instagram

वो अपनी कई ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं।

Credit: Instagram

सुहाना खान अब किसी मॉडल से कम नहीं दिखती हैं।

Credit: Instagram

उनके अलावा मैदान पर केकेआर की सह-मालिक जूही चावला भी रहीं।

Credit: IPLT20/BCCI

किंग खान ने जीत के बाद मैदान में दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया।

Credit: IPLT20/BCCI

इस दौरान शाहरुख अपना ट्रेडमार्क स्टेप भी दिखाते नजर आए।

Credit: IPLT20/BCCI

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: आईपीएल 2023 की फास्टेस्ट फिफ्टी

ऐसी और स्टोरीज देखें