Jul 30, 2023
इस दिग्गज क्रिकेटर ने अचानक लिया संन्यास, ऐसा रहा करियर
Navin Chauhanतेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सबको चौंकाते हुए अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया।
ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे और विश्व के पांचवें सबसे सफल गेंदबाज के रूप में विदा हो रहे हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट करियर का आगाज साल 2007 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में किया था।
16 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में ब्रॉड ने 167 टेस्ट, 121 वनडे और 56 टी20 मैच खेले।
ब्रॉड ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टेस्ट में किया और 167 मैच में 602 विकेट अपने नाम किए।
टेस्ट के अलावा उन्होंने वनडे में 178 और टी20 में 65 विकेट चटकाए।
गेंदबाजी के अलावा ब्रॉड ने बल्ले के साथ भी अपनी छाप छोड़ी।
टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 242 पारियों में उन्होंने 3647 रन भी बनाए।
ब्रॉड ने टेस्ट में एक शतक और 13 अर्धशतक भी जड़े।
ब्रॉड टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा बार शून्य(39) पर आउट होने वाले खिलाड़ी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पारी में 15 रन देकर 8 विकेट रहा।
एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 121 रन देकर 11 विकेट रहा।
डेविड वॉर्नर ब्रॉड के फेवरेट शिकार रहे उन्हें ब्रॉड ने टेस्ट में 17 बार आउट किया।
ब्रॉड को टेस्ट करियर में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ब्रॉड-एंडरसन की जोड़ी टेस्ट में सबसे सफल रही है। दोनों ने एक साथ 1037 विकेट चटकाए।
युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ ही अंतरराष्ट्रीय टी20 में 6 छक्के जड़े थे।
ये उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का अनचाहा शर्मनाक रिकॉर्ड है।
Thanks For Reading!
Next: कौन तोड़ पाएगा रोहित का वर्ल्ड कप में ये बाहुबली रिकॉर्ड
Find out More