Jan 31, 2024

​सचिन के पहले अंतरराष्ट्रीय रन बनाने का दिलचस्प किस्सा

TNN Sports Desk

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का अंबार खड़ा करने वाले सचिन ने पहले रन का किस्सा सुनाया।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

सचिन ने बताया कि उन्हें पहला अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के लिए 3 मैच का इंतजार करना पड़ा।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

सचिन ने बताया कि पहली 3 पारी में वह खाता भी नहीं खोल पाए थे।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

उन्होंने अपना मैच देखने के लिए अपने दोस्त को बुलाया था।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने पिच का दोष दिया और कहा कि गेंद ज्यादा उछाल भरी थी।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

सचिन ने ये भी बताया कि कैसे उन्हें अपनी कॉलोनी में स्ट्रेट ड्राईव खेलने में मदद मिली।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

सचिन ​इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) के कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

सचिन ने इस दौरान अपने गुरु रमाकांत आचरेकर को भी याद किया।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के नाम सर्वाधिक रन हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

इतना ही नहीं वह 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं।

Credit: Sachin-Tendulkar-X

Thanks For Reading!

Next: सबसे ज्यादा IPL ट्रॉफी जीतने वाले खिलाड़ी