Oct 16, 2023

World Cup: क्या श्रीलंका अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हुई

शिवम अवस्थी

ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका विश्व कप मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में विश्व कप 2023 का मुकाबला बेहद अजीब और दिलचस्प रहा। श्रीलंका पहले बल्लेबाजी करने उतरी और शानदार शुरुआत की। उनके 125 तक शून्य विकेट गिरे और 157 पर दूसरा विकेट गिरा। लेकिन इसके बाद बंटाधार हुआ।

Credit: AP

अचानक लड़खड़ा गई पारी

एक समय श्रीलंका के 1 विकेट पर 157 रन थे लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इसके बाद ऐसा कहर बरपाया, खासतौर पर स्पिनर एडम जाम्पा ने जिन्होंने मैच पलट दिया।

Credit: AP

210 पर हुए ढेर

157/1 के स्कोर से कब 210 ऑलआउट हो गई श्रीलंका किसी को पता ही नहीं चला। उन्होंने एक बड़े स्कोर का मौका गंवाया और साथ ही लगातार तीसरी हार की नींव भी तैयार कर दी।

Credit: AP

ऑस्ट्रेलिया की सधी हुई शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया को 24 रन पर दो झटके लगे लेकिन उसके बाद वो संभल गए। मार्श ने अर्धशतक जड़ा और स्कोर आगे बढ़ाया।

Credit: AP

बीच में श्रीलंका को कुछ विकेट मिले

श्रीलंकाई टीम को बीच में कुछ सफलताएं मिलीं लेकिन ये कुछ ही पलों की खुशी थी।

Credit: AP

जोश इंग्लिस ने जड़ा अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया जीता

जोश इंग्लिस ने शानदार 58 रनों की पारी खेली और फिर देखते-देखते 35वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली। ये ऑस्ट्रेलिया की इस विश्व कप में पहली जीत है, लेकिन साथ ही श्रीलंका की लगातार तीन मैचों में हार भी।

Credit: AP

पाकिस्तान से हारे

इससे पहले श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। वो पाकिस्तान की विश्व रिकॉर्ड चेज करते हुए जीत थी।

Credit: AP

दक्षिण अफ्रीका ने भी रौंदा

वहीं दक्षिण अफ्रीका ने भी उन्हें करारी शिकस्त दी और दो मैचों में दो हार हो गईं। अब ऑस्ट्रेलिया ने हराकर उनकी जीत की हैट्रिक पूरी कर दी। इसका मतलब क्या अब वे सेमीफाइनल में जा पाएंगे? आइए जानते हैं क्या है गणित।

Credit: AP

क्या अब सेमीफाइनल में जा पाएगी श्रीलंका?

श्रीलंका ने तीन में से लगातार तीनों मुकाबले गंवा दिए हैं। एक टीम को 9 मैच खेलने हैं और आसानी से सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम को कम से कम 7 मैच जीतने होंगे। यानी अब उनके पास सिर्फ 6 मैच ही बाकी हैं, इसलिए आधी उम्मीदें तो वहीं धूमिल हो जाती हैं।

Credit: AP

6 में 6 जीतो और दुआ करो

अब अगर श्रीलंका को सेमीफाइनल में जाना है तो उससे सबसे पहले तो अपने बाकी बचे सभी 6 मैच जीतने होंगे जो नामुमकिन सा काम होगा। अगर वो बाधा पार भी कर ली, फिर भी उनको 12 अंकों के साथ दूसरी टीमों के साथ चौथे पायदान के लिए नेट रन रेट के लिए लड़ना होगा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग-11