Dec 5, 2023
लेडी लक के साथ IPL नीलामी में उतरेगा विश्व कप का स्टार
Navin Chauhanविश्व कप में गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी ने शादी कर ली है
कोएत्जी अपनी गर्लफ्रेंड हन्ना हैथॉर्न के साथ विवाह बंधन में बंध गए।
गेराल्ड और हन्ना एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे थे।
विश्व कप 2023 के बाद स्टार बने कोएत्जी ने शादी का फैसला कर लिया।
कोएत्जी और पत्नी हन्ना हैथार्न विवाह के दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे।
कोएत्जी और हैथार्थ शादी समारोह में बेहद खुश नजर आ रहे थे।
विश्व कप 2023 के बाद माना जा रहा है कि कोएल्जी पर आईपीएल में करोड़ों की बोली लगेगी।
23 वर्षीय कोएत्जी इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में लेडी लक के साथ उतरेंगे।
नीलामी से पहले कोएत्जी के पास खुद को साबित करने का एक और मौका है।
शादी के बाद कोएत्जी भारत के खिलाफ दिसंबर में वनडे और टी20 सीरीज में खेलने उतरेंगे।
कोएत्जी ने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2023 में विंडीज के खिलाफ की थी।
कोएत्जी ने डेब्यू इयर में ही विश्व कप में अचानक हाथ आए एक मौके से स्टारडम हासिल कर ली।
कोएत्जी को एनरिक नॉर्खिया के बाहर होने के बाद विश्व कप के लिए अफ्रीकी टीम में मौका मिला था
Thanks For Reading!
Next: अगर बाइकर्स होते विराट और रोहित, देखें तस्वीरें
Find out More