By: समीर कुमार ठाकुर

सात समंदर पार गरजा मंधाना का बल्ला

Aug 1, 2023

मंधाना ने अपने हंड्रेड लीग की ड्रीम शुरुआत की है।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

उन्होंने अपने डेब्यू मैच में भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

मंधाना ने 36 गेंद में 55 रन की विस्फोटक पारी खेली।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

उनकी इस पारी की बदौलत साउथर्न ब्रेव ने ट्रेंट रॉकेट को 27 रन से हरा दिया।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

मंधाना पहली बार इस लीग का हिस्सा बनी हैं।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

इतना ही नहीं साल 2023 में हंड्रेड लीग का पहला अर्धशतक भी मंधाना के बल्ले से ही आया है।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

T20I क्रिकेट की बात करें तो मंधाना 119 मैच में 2,854 रन बना चुकी है।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

वह WPL में अपने टीम आरसीबी की कमान संभाल चुकी हैं।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

एशियन गेम्स से पहले मंधाना का प्रदर्शन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं।

Credit: Twitter-Smriti-Mandhana-and-the-Hundred

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन चार धुरंधरों का चला बल्ला

ऐसी और स्टोरीज देखें