Dec 15, 2023
गजब हो गया, मेस्सी की 6 वर्ल्ड कप जर्सी को इतने में खरीदा गया
शिवम अवस्थी
Credit: AP
IND vs SA ODI Live Score
फीफा विश्व कप 2022 में उन्होंने अपने देश के लिए जो किया वो कोई नहीं भुला सकेगा।
Credit: AP
अपनी कप्तानी में मेस्सी ने अर्जेंटीना को उसका दूसरा फुटबॉल वर्ल्ड कप खिताब जिताया।
Credit: AP
दीवानगी का आलम ये है कि विश्व कप में उनकी पहनी हुई जर्सी नीलामी के लिए दी गईं।
Credit: AP
मेस्सी की जर्सी दुनिया भर में बिकती हैं लेकिन उनकी पहनी हुई जर्सी की कीमत होश उड़ा देगी।
Credit: AP
नीलामी संस्था सोथबी ने विश्व कप के पहले चरण में पहनी मेस्सी की 6 जर्सी नीलाम कीं।
Credit: AP
जानकर हैरानी होगी कि इन 6 जर्सी को 78 लाख डॉलर में खरीदा गया। यानी करीब 64 करोड़ रुपये।
Credit: AP
नीलामी में मेस्सी की जर्सी खरीदने वाले के नाम को उजागर नहीं किया गया है।
Credit: AP
इन दिनों मेस्सी अमेरिका की मेजर लीग सॉकर में इंटर मियामी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
Credit: AP
अमेरिका में भी दीवानगी ऐसी, कि वहां भी उनकी नई पिंक जर्सी की लहर आई हुई है।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: टी20 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय
ऐसी और स्टोरीज देखें