Jun 12, 2023
करारी हार मिली, तो शुभमन गिल ने बस ये दो शब्द लिखे
शिवम अवस्थी
भारत को WTC Final में 444 रन का टारगेट मिला था। रोहित 44 बनाकर आउट हो गए।
Credit: AP
पहली पारी में 13 रन पर आउट होने वाले शुभमन गिल ने इस बार फिर संघर्ष शुरू किया।
Credit: AP
लेकिन स्कॉट बोलैंड ने उनको कैमरन ग्रीन के हाथों कैच करा दिया।
Credit: AP
शुभमन गिल को इस बार 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा।
Credit: AP
दोनों ही पारियों में बोलैंड ने ही शुभमन गिल को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Credit: AP
टीम इंडिया 234 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बना। भारत का सपना फिर टूट गया।
Credit: AP
फाइनल में 209 रनों से मिली हार के बाद शुभमन गिल ने ये तस्वीर ट्वीट की।
Credit: AP
राष्ट्रगान वाली तस्वीर के साथ बस दो शब्द लिखे, Not Finished, यानी अभी खत्म नहीं हुए।
Credit: AP
गिल ने IPL में सर्वाधिक रन बनाए थे लेकिन इंग्लैंड में दो पारियों में वो 31 रन ही बना सके।
Credit: AP
लंदन के ओवल मैदान पर भारी संख्या में भारतीय फैंस पहुंचे लेकिन उनको निराशा हाथ लगी।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: हार के बाद गांगुली ने द्रविड़ से किए कड़े सवाल, पसीने छुड़ाए
ऐसी और स्टोरीज देखें