Sep 17, 2023
एशिया कप 2023 के टॉप-5 रन स्कोरर
Navin Chauhanएशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनान वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे।
Ganesh Chaturthi Date, Muhuratगिल ने एशिया कप के 6 मैच की 6 पारियों में 75.50 के औसत के साथ 302 रन बनाए।
Check Latest Govt Jobsगिल के बाद एशिया कप में रनों के मामले में दूसरे पायदान पर कुशल मेंडिस हैं।
श्रीलंका के कुशल मेंडिस ने 6 मैच की 6 पारियों में 45.00 के औसत से 270 रन बनाए।
श्रीलंका के सदीरा समरविक्रमा एशिया कप में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर रहे।
सदीरा ने 6 मैच की 6 पारियों में 35.83 के औसत से 215 रन बनाए।
बाबर आजम एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में चौथे स्थान पर रहे।
बाबर ने 5 मैच की 4 पारियों में 51.75 के औसत से 207 रन बनाए।
पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान एशिया कप में रनों की दौड़ में पांचवें स्थान पर हैं।
रिजवान ने 5 मैच की 4 पारियों में 97.50 के औसत से 195 रन बनाए।
Thanks For Reading!
Next: सिराज के इस जश्न का नाम जानते हैं आप, इनकी नकल करते हैं
Find out More