Dec 1, 2023

कितना कमाते हैं शुभमन गिल

समीर कुमार ठाकुर

क्रिकेट से गिल लगभग 11 करोड़ 24 लाख रुपये कमाते हैं।

Credit: Instagram-Shubman-gill

IND vs AUS Live Score

गिल बीसीसीआई के सालाना कॉट्रैक्ट लिस्ट की बी कैटेगेरी में हैं।

Credit: Instagram-Shubman-gill

गिल BCCI से 3, लीग से 8 करोड़, T20 से 3 लाख कमाते हैं।

Credit: Instagram-Shubman-gill

इसके अलावा टेस्ट से 15 और वनडे से 6 लाख रुपये की कमाई गिल करते हैं।

Credit: Instagram-Shubman-gill

गिल ने स्पाइडर मैन फिल्म के लिए अपनी आवाज भी दी थी, जिससे उनकी कमाई हुई।

Credit: Instagram-Shubman-gill

शुभमन गिल 14 से ज्यादा ब्रांड से जुड़े हैं।

Credit: Instagram-Shubman-gill

शुभमन गिल के पास 1-1.5 करोड़ रुपये तक की लग्जरी कार है।

Credit: Instagram-Shubman-gill

गिल के पास रेंज रोवर, महिंद्रा थार और एसयूवी है।

Credit: Instagram-Shubman-gill

इसके अलावा उनके पास फिरोजपुर में उनका घर भी है।

Credit: Instagram-Shubman-gill

स्टॉकग्रो के अनुसार गिल की कुल संपत्ति लगभग 32 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram-Shubman-gill

Thanks For Reading!

Next: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का दावा, शादी में शामिल हुई पिता की आत्मा

Find out More