Feb 2, 2024

​शुभमन गिल के लिए Test में काल बना ये गेंदबाज

Siddharth Sharma

​भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल फेल रहे हैं।

Credit: AP/ICC

​तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए गिल केवल 34 रन बनाकर लौट गए।

Credit: AP/ICC

​उन्हें दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।

Credit: AP/ICC

​इसी के साथ एंडरसन ने युवा बल्लेबाज के खिलाफ अपना खास रिकॉर्ड मजबूत किया है।

Credit: AP/ICC

​एंडरसन ने शुभमन गिल को अब तक 5 बार आउट कर दिया है।

Credit: AP/ICC

​गिल एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में 7 पारियों में केवल 39 रन बना पाए हैं।

Credit: AP/ICC

​बता दें कि शुभमन गिल लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

Credit: AP/ICC

​वे पिछली 12 पारियों में शतक तो दूर एक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं।

Credit: AP/ICC

​गिल पहले टेस्ट मैच में भी सस्ते में आउट हो गए थे।

Credit: AP/ICC

​उन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी में एक भी रन नहीं बनाया था।

Credit: AP/ICC

Thanks For Reading!

Next: IPL में सबसे बड़े टारगेट हासिल करने वाली टॉप-10 टीमें