Oct 25, 2023
बाबर आजम का ताज खतरे में, नजदीक पहुंचा भारत का यह खिलाड़ी
Shekhar Jhaआईसीसी के ताजा रैंकिंग में बाबर आजम का ताज खतरे में दिख रहा है।
बाबर आजम 829 अंक के साथ ओडीआई प्लेयर रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।
भारत के शुभमन गिल ने 823 अंक के साथ रैंकिंग में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं।
बाबर आजम और शुभमन गिल में सिर्फ 6 अंक का अंतर है।
बाबर के ताज पर शुभमन गिल की नजर लगातार बनी हुई है।
7इस ताजा रैंकिंग में विराट कोहली ने भी दो स्थान की छलांग लगाई है।
कोहली 747 अंक के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कोहली और डेविड वॉर्नर 747 अंक के साथ संयुक्त रूप से 5वें नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा ने भी एक स्थान की छलांग लगाई है।
रोहित शर्मा 725 अंक के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
Thanks For Reading!
Next: तारीख आई सामने, क्रिकेट के भगवान का रिकॉर्ड इस दिन तोड़ेंगे किंग कोहली
Find out More