Nov 8, 2023
बाबर के ताज पर गिल का कब्जा, बने नंबर-1 बल्लेबाज
Shekhar Jhaशुभमन गिल का वनडे वर्ल्ड कप में जमकर बल्ला चल रहा है।
शुभमन गिल ने 6 पारियों में 219 रन बनाकर खेल रहे हैं।
शुभमन गिल दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं।
बाबर आजम को पछाड़ कर शुभमन गिल पहले नंबर पर आ गए।
शुभमन गिल 830 अंक के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग के नंबर-1 पर आ गए हैं।
बाबर आजम एक स्थान नीचे आ गए। वे 824 अंक के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
बाबर आजम लंबे समय से बल्लेबाजी रैंकिंग के नंबर पर बरकरार थे।
बाबर आजम ने वनडे वर्ल्ड कप में 8 मैचों में कुल 286 रन बनाए हैं।
विराट कोहली 770 अंक के साथ रैंकिंग में चौथे नंबर पर हैं।
रोहित शर्मा 739 अंक के साथ लिस्ट में छठे नंबर पर हैं।
Thanks For Reading!
Next: ODI में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
Find out More