Jan 29, 2024
दो प्लेयर बन गए हैं भारतीय टेस्ट टीम की कमजोर कड़ी
Navin Chauhanटीम इंडिया पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है।
घरेलू सरजमीं पर दबदबे के साथ टीम इंडिया विदेश में भी अपना परचम लहरा रही है।
हाल के दिनों में भारतीय टेस्ट टीम का प्रदर्शन थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है।
प्रदर्शन में गिरावट की मुख्य वजह टीम के दो युवा क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं।
ये दो खिलाड़ी हैं सीमित ओवरों की क्रिकेट में धमाल मचा रहे शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर।
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पिछली 10-10 टेस्ट पारियों में बुरी तरह नाकाम रहे हैं।
वहीं श्रेयस अय्यर पिछली 10 टेस्ट पारियों में 14.55 के औसत से 131 रन बना सके हैं।
गिल ने जहां पिछली 10 टेस्ट पारियों में 17.77 के औसत से 160 रन बनाए हैं।
इनके फीके प्रदर्शन की वजह से बार-बार टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर विफल हो रहा है।
गिल के बल्ले से निकली आखिरी बड़ी पारी अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक(128) था।
उसके बाद उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 36 रन की थी जो उन्होंने द.अफ्रीका दौरे पर केपटाउन में खेली
वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से आखिरी बड़ी पारी मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 87 रन की थी।
उसके बाद 35 रन की पारी सर्वश्रेष्ठ रही है जो उन्होंने हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेली।
गिल को टेस्ट टीम कब तक मौका मिलता रहेगा ये देखने की बात होगी
विराट के तीसरे टेस्ट में वापसी करते ही अय्यर का पत्ता तो प्लेइंग-11 से साफ हो जाएगा।
Thanks For Reading!
Next: हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत के तीन हीरो
Find out More