Nov 21, 2023

भाई श्रेयस और टीम इंडिया के नाम एक बहन हौसला बढ़ाने वाला संदेश

समीर कुमार ठाकुर

पैट कमिंस के नेतृत्व में टीम इंडिया को हराकर ऑस्ट्रेलिया छठी बार वर्ल्ड चैंपियन बना।

Credit: Instagram-and-AP

फाइनल में हार के बाद विराट कोहली बेहद निराश नजर आए।

Credit: Instagram-and-AP

टीम इंडिया के कप्तान रोहित भी नम ऑखों से बाहर गए।

Credit: Instagram-and-AP

मैच के 24 घंचे बाद श्रेयस अय्यर की बहन श्रेष्ठा ने अपने भाई और टीम का हौसला बढ़ाया।

Credit: Instagram-and-AP

श्रेष्ठा ने टीम इंडिया की तारीफ की और हौसला बढ़ाया।

Credit: Instagram-and-AP

श्रेष्ठा के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी और टीम इंडिया ने दिल जीता।

Credit: Instagram-and-AP

उन्होंने अपने भाई के मेहनत की सराहना की और जमकर तारीफ की।

Credit: Instagram-and-AP

श्रेष्ठा ने कहा हमें अपने भाई पर गर्व है और यकीन है कि मजबूती से वापसी करेंगे।

Credit: Instagram-and-AP

श्रेष्ठा पेशे से कॉरियोग्राफर है और अक्सर वह डांस करते हुए वीडियो शेयर करती है।

Credit: Instagram-and-AP

श्रेष्ठा का जन्म मुंबई में हुआ है और वह इंस्टाग्राम पर भी काफी लोकप्रिय हैं।

Credit: Instagram-and-AP

Thanks For Reading!

Next: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 5 धाकड़ भारतीय खिलाड़ियों को किया गया दरकिनार

Find out More