Jul 1, 2023
विमेंस प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल ने इतिहास रच दिया है।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका इस साल विमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेलती नजर आएंगी। टूर्नामेंट 31 अगस्त से 10 सितंबर के बीच खेला जाएगा।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
20 वर्षीय श्रेयंका के साथ गयाना अमेजन वॉरियर्स टीम ने करार किया है।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका विमेंस सीपीएल में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनेंगी।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका को विदेशी टी20 लीग में भारतीय टीम के लिए बगैर कोई मैच खेले मिला है।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
वो भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करे बगैर किसी भी विदेशी टी20 लीग में खेलने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरू में हुआ था। वो कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलती हैं।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें अपनी टीम में 10 लाख रुपये की कीमत में शामिल किया था।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
बतौर ऑलराउंडर खेलने वाली श्रेयंका ने विमेंस प्रीमियर लीग में 7 मैच में 62 रन बनाए और कुल 6 विकेट अपने नाम किए।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फैन हैं और उनके साथ बचपन में कई बार तस्वीर खिंचा चुकी हैं।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका ने हाल ही में हांगकांग में आयोजित महिला इमर्जिंग एशिया कप में दो मैच में 9 विकेट चटकाकर धमाल मचा दिया था।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका ने फाइनल मैच में 4 विकेट झटके थे। उनके प्रदर्शन की वजह से ही भारतीय टीम फाइनल मैच जीत सकी।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका को धमाकेदार प्रदर्शन के लिए टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
श्रेयंका को इंडिया ए और आरसीबी के लिए शानदार प्रदर्शन का ईनाम अब जाकर मिला है।
Credit: Shreyanka-Patil-Instagram
Thanks For Reading!
Find out More