IPL 2025 में इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है CSK

SIddharth Sharma

Sep 1, 2024

आईपीएल 2025 के ऑक्शन को लेकर सीएसके ने तैयारी शुरू कर दी है।

Credit: IPL/BCCI/X

धोनी अगर नहीं खेलते हैं तो सीएसके इन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।

Credit: IPL/BCCI/X

रुतुराज गायकवाड़

​रुतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

गायकवाड़ शानदार बल्लेबाज हैं और टीम की मजबूत कड़ी हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

शिवम दुबे

शिवम दुबे सीएसके के विस्फोटक बल्लेबाज हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

दुबे मुश्किल समय में तेजी से रन बनाकर मैच पलट सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

मधीशा पथिराना

​पथिराना को सीएसके की सबसे बड़ी खोज माना जाता है।​

Credit: IPL/BCCI/X

पथिराना जैसे गेंदबाज को सीएसके जरूर रिटेन करना चाहेगी।

Credit: IPL/BCCI/X

तुषार देशपांडे

तुषार देशपांडे के पास विकेट लेने की शानदार कला है।​

Credit: IPL/BCCI/X

​देशपांडे को सीएसके शुरुआती झटके देने के लिए रखना चाहेगी।

Credit: IPL/BCCI/X

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कौन है क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने वाली येशा सागर

ऐसी और स्टोरीज देखें