Jan 12, 2024
भारत-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच में अफगानिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 5 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान टीम में वापसी करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे ने 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
Credit: AP
इसके बाद शिवम दुबे ने अपने बल्ले से भी दम दिखाया और 40 गेंदों में नाबाद 60 रनों की बेहतरीन पारी भी खेली।
Credit: AP
इस बीच उन्होंने मैच के अंतिम पलों में रिंकू सिंह के साथ 42 रनों की अटूट साझेदारी को भी अंजाम दिया।
Credit: AP
शिवम दुबे ने वापसी करते ही भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 15 गेंदें शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी। ये नए साल में भारत की पहली टी20 जीत साबित हुई।
Credit: AP
टीम इंडिया को जीत दिलाने के बाद शिवम दुबे ने कई मुद्दों पर बात की लेकिन उनके सबसे खास शब्द धोनी के लिए निकले।
Credit: BCCI
शिवम ने मैच के बाद कहा, जब मैं बल्लेबाजी के लिये आया तो उस पर अमल करना चाहता था जो मैच फिनिश करने के बारे में मैने एम एस धोनी से सीखा है। उन्होंने मुझे अलग-अलग हालात में खेलना सिखाया और दो-तीन अहम टिप्स भी दिये।
Credit: CSK
शिवम के मुताबिक अगर धोनी उनकी बल्लेबाजी की समीक्षा करते रहेंगे तो वो जरूर अच्छा खेलते रहेंगे। धोनी की वजह से आत्मविश्वास भी बढ़ा।
Credit: Instagram
आईपीएल 2023 में शिवम दुबे भी उन खिलाड़ियों में सबसे आगे रहे थे जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को उसका पांचवां खिताब जीतने में मदद की थी।
Credit: Instagram
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के रूप में अपना पांचवां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के खिताबी रिकॉर्ड की बराबरी की थी।
Credit: Instagram
अफगानिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की और कहा कि उनकी कप्तानी धोनी से मिलती है। दोनों मुझे टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने देते हैं। अभी बहुत मेहनत करनी है और मुझे पता है कि वे मेरे साथ हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स