Feb 04, 2025
साल 1998 में आयोजित आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट(अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस बने थे। कैलिस ने खिताबी मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने वेस्टइंडीज की पारी में 30 रन देकर 5 विकेट लिए और फिर दक्षिण अफ्रीका के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 रन बनाए थे। टूर्नामेंट में उनके योगदान के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।
Credit: ICC/AP
आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट 2000 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच न्यूज़ीलैंड के क्रिस क्रेन्स बने थे। उन्होंने भारत के खिलाफ दबाव में शानदार शतक (102*) जड़कर न्यूज़ीलैंड की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Credit: Twitter
साल 2002 में श्रीलंका और भारत के बीच खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसलिए फाइनल में किसी खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार नहीं दिया गया था। रॉबिन सिंह हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच बनने के दावेदार थे।
Credit: ICC/AP
साल 2004 में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच वेस्टइंडीज के इयान ब्रैडशॉ चुने गए थे। ब्रैडशॉ ने उस मुकाबले में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। इंग्लैंड के खिलाफ ब्रैडशॉ ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए। इसके बाद जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद 34 रन की पारी खेली। नौवें विकेट के लिए कर्टली ब्राउन और उनके बीच 71 रन की नाबाद साझेदारी हुई थी।
Credit: ICC/AP
चैंपियंस ट्रॉफी 2006 के फाइनल में शेन वॉटसन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे। वॉटसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खिताबी मुकाबले में पहले 57 रन बनाए और इसके बाद 2 विकेट अपने नाम किए और ऑस्ट्रेलिया को पहली बार खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
Credit: ICC/AP
साल 2009 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए 105* (129) रन की नाबाद शतकीय पारी खेलने वाले शेन वॉटसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वो लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के फाइनल में हीरो बने।
Credit: ICC/AP
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फख़र जमां ने भारत के खिलाफ 114(106) रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन के अंतर से मात दी थी।
Credit: ICC/AP
बांए हाथ के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे थे। जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 33* (25) रन बनाने के बाद 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे।
Credit: ICC/AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स