Jan 21, 2024
CSK के खिलाफ ये पांच प्लेयर हैं सबसे बड़े रनबाज
Navin Chauhanशिखर धवन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं।
धवन ने चेन्नई के खिलाफ 29 मैच की 29 पारियों में 1057 रन बनाए हैं।
चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर विराट कोहली हैं।
विराट ने CSK के खिलाफ 31 मैच की 30 पारियों में 985 रन बनाए हैं।
धवन और विराट के बाद चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन हिटमैन ने बनाए हैं।
तीसरे स्थान पर काबिज रोहित के बल्ले से CSK खिलाफ 33 मैच की 33 पारियों में 791 रन निकले हैं
दिनेश कार्तिक CSK के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स में चौथे स्थान पर हैं।
Dकार्तिक ने 31 मैच की 29 पारियों में सीएसके के खिलाफ 675 रन बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर चेन्नई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज हैं।
पांचवें पायदान पर काबिज वॉर्नर ने CSK के खिलाफ 20 मैच की 20 पारियों में 644 रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: ये हैं RCB के भरोसेमंद गेंदबाज
Find out More