क्रिकेटर शिखर धवन को मिला तलाक, पत्नी करती थी क्रूरता

शिवम अवस्थी

Oct 5, 2023

वो हसीन जोड़ी

भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और आएशा मुखर्जी की जोड़ी क्रिकेट जगत में और फैंस की नजर में सबसे हसीन जोड़ियों में से थी।

Credit: Instagram

प्यार और फिर शादी

मेलबर्न की रहने वाली भारतीय मूल की एमच्यर बॉक्सर आयशा मुखर्जी और शिखर धवन को प्यार हुआ। दोनों ने 2009 में सगाई की और 2012 में दोनों ने शादी कर ली। आयशा शिखर से 12 साल बड़ी थीं।

Credit: Instagram

धवन ने आयशा की बेटियों को भी अपनाया

शिखर धवन ने आयशा की पहली शादी से हुई दो बेटियों को भी अपने परिवार में शामिल किया। इसके बाद शिखर-आयशा का भी एक बेटा हुआ जिसका नाम जोरावर है।

Credit: Instagram

2021 में सब कुछ बदल गया

दोनों के बीच सब कुछ अच्छा चल रहा था, या कह सकते हैं कि ऐसा नजर आ रहा था, लेकिन 2021 में ना जाने क्या हुआ दोनों ने शादी को समाप्त करने का फैसला ले लिया।

Credit: Instagram

धवन ने पत्नी पर लगाए आरोप, किया केस

शिखर धवन ने 5 अक्टूबर 2023 को अपनी पत्नी पर केस किया। आधार था मानसिक प्रताड़ना व क्रूरता। आयशा शिखर को उनके बेटे से मिलने नहीं देती थीं और सिर्फ वीडियो कॉल पर बात करने देती थीं।

Credit: Instagram

कोर्ट ने सुनाया फैसला

दिल्ली की फैमिली कोर्ट में धवन ने केस दायर किया था और पत्नी से तलाक मांगा था। खबरों के मुताबिक कोर्ट ने फैसला धवन के पक्ष में सुनाया और इसका आधार बना आयशा का धवन के प्रति कठोर रवैया।

Credit: Instagram

अकेले रहने का गम

बताया जाता है कि सुनवाई के दौरान ये भी बात सामने आई कि शिखर धवन ने काफी प्रताड़ना सही और सबसे बड़ी मानसिक प्रताड़ना थी कि एक जाने-माने व्यक्ति के अकेले रहने की।

Credit: Instagram

टूट गया परिवार

इसी के साथ एक जाने-माने क्रिकेटर का परिवार पूरी तरह टूट गया, हालांकि जो तलाक धवन चाहते थे, वो उन्हें मिल गया है।

Credit: Instagram

कभी नहीं लगा कि मतभेद हैं

सोशल मीडिया से लेकर पब्लिक में उनकी मौजूदगी के दौरान कभी किसी को अंदाजा भी नहीं लगा था कि दोनों के बीच मतभेद भी हो सकते हैं।

Credit: Instagram

शिखर धवन के साथ क्रिकेट फैंस

सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस एक सुर में धवन के साथ खड़े हुए हैं और उन्हें फिर से हिम्मत जुटाकर क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाकर टीम इंडिया में वापसी आने के लिए प्रोत्साहित किया है।

Credit: Instagram

Shikhar Dhawan granted divorce by court from Aesha Dhawan on grounds of cruelty