Jul 18, 2023

सबसे अनोखा क्रिकेट रिकॉर्ड, ये बने दुनिया के पहले 12वें बल्लेबाज

शिवम अवस्थी

भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच 2019

साल 2019 में भारत के वेस्टइंडीज दौरे पर जमैका में खेला गया टेस्ट मैच। इस मैच में एक अनोखा रिकॉर्ड बना था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी की। मयंक अग्रवाल और विराट कोहली के पचासों के बाद हनुमा विहारी का बल्ला गरजा।

Credit: ICC/Twitter

विहारी ने जड़ा शतक

हनुमा विहारी ने शानदार शतक जड़ते हुए 111 रन की पारी खेली। उनके दम पर भारत ने पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

Credit: ICC/Twitter

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज को समेटा

जवाब में उतरी वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली पारी में कुल 117 रन पर ही सिमट गई। इसका श्रेय गया जसप्रीत बुमराह को जिन्होंने 6 विकेट चटकाए।

Credit: ICC/Twitter

दूसरी पारी में रहाणे भी चमके

इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया के शुरुआती चार बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए थे, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने अर्धशतक जड़ दिया।

Credit: ICC/Twitter

रहाणे के साथ विहारी भी गरजे

अजिंक्य रहाणे ने नाबाद 64 रन बनाए तो विहारी ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 53 रन बनाए। भारत ने 168 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और वेस्टइंडीज को 468 रन का विशाल टारगेट दे दिया।

Credit: ICC/Twitter

लड़खड़ाई वेस्टइंडीज की पारी

वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रुक्स ने 50 बनाए लेकिन टीम की पारी शुरू से ही लड़खड़ाने लगी थी। डेरेन ब्रावो उम्मीदें लेकर पिच पर टिके हुए थे लेकिन फिर एक अजीब घटना हुई।

Credit: ICC/Twitter

डेरेन ब्रावो रिटायर्ड हर्ट, ब्लैकवुड की सरप्राइज एंट्री

तीसरे दिन अंतिम ओवर में एक बाउंसर ब्रावो के हेल्मेट पर लगी। दिन समाप्त हुआ, चौथे दिन सुबह ब्रावो फिर उतरे लेकिन 3 ओवर बाद उनको चक्कर आए और रिटायर्ड हर्ट हो गए। अंपायर ने उनकी जगह ब्लैकवुड को कनकशन नियम के तहत बल्लेबाजी की इजाजत दी, जबकि वो प्लेइंग-11 में नहीं थे।

Credit: ICC/Twitter

कुछ और बल्लेबाज आउट, पिच पर आए गैब्रियल

जर्मेन ब्लैकवुड प्लेइंग-11 में नहीं थे लेकिन उन्होंने 38 रन की पारी खेली। इसके बाद जैसे ही वो आउट हुए पारी लड़खड़ाने लगी और बात अंतिम विकेट तक जा पहुंची और पिच पर आए अंतिम बल्लेबाज शैनन गैब्रियाल। पारी के 12वें बल्लेबाज।

Credit: ICC/Twitter

दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज बने

शैनन गैब्रियाल वैसे तो पारी के अंतिम बल्लेबाज थे लेकिन ब्रावो के रिटायर्ड हर्ट होने और ब्लैकवुड की एंट्री के कारण वो पारी के 12वें बल्लेबाज बन गए। वो शून्य पर नाबाद रहे और वेस्टइंडीज की पारी 210 रन पर सिमट गई। भारत 257 रन से जीता।

Credit: ICC/Twitter

गिनीज बुक में वर्ल्ड रिकॉर्ड हुआ दर्ज

शैनन गैब्रियाल दुनिया के पहले 12वें बल्लेबाज बने, वहीं वेस्टइंडीज पहली ऐसी टीम बनी जिसकी एक पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की। ये अनोखा रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ।

Credit: ICC/Twitter

Thanks For Reading!

Next: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ये हैं 'नेशनल क्रश', जानिए 5 बड़े रिकॉर्ड