Dec 7, 2023
कौन था IPL में नीलाम होने वाला पहला प्लेयर
Navin Chauhanआईपीएल के 17वें सीजन के लिए नीलामी 19 दिसंबर को होने जा रही है।
IND vs SA Live Score10 टीमें दुबई में 77 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली लगाएंगी।
ऐसे में आइए जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में नीलाम होने वाला पहला खिलाड़ी कौन था?
आईपीएल इतिहास में नीलाम गोने वाले पहले प्लेयर दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न थे।
संन्यास ले चुके शेन वॉर्न को ए कैटेगरी में रखा गया और उनके ऊपर सबसे पहले बोली लगी।
शेन वॉर्न 3.21 करोड़ रुपये के बेस प्राइज के साथ नीलामी में उतरे थे।
वॉर्न को इसी कीमत पर राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहा।
राजस्थान वॉर्न पर दांव लगाने वाली अकेली टीम थी और वो उनके हमेशा के लिए हो गए।
वॉर्न के हाथों में राजस्थान रॉयल्स ने टीम की कमान पहले सीजन में सौंपी।
वॉर्न ने अपनी करिश्माई कप्तानी के बल पर राजस्थान को आईपीएल का पहला चैंपियन बनाया।
वॉर्न ने 2008 से 2011 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए 4 सीजन में शिरकत की।
रिटायर होने के बाद वॉर्न राजस्थान रॉयल्स के साथ बतौर कोच और मेंटोर जुड़े रहे।
इस दौरान वॉर्न ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी के बल पर 55 मैच में 57 शिकार किए।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21/4 विकेट रहा जो उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ किया।
Thanks For Reading!
Next: 1,2 नहीं साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया के तीन कप्तान
Find out More