Aug 11, 2023

बांग्लादेश का बदला कप्तान, टीम इंडिया के लिए शुभ संकेत

Navin Chauhan

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को वनडे टीम का कप्तान घोषित किया है।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

बीसीबी को ये फैसला तमीम इकबाल के संन्यास के ऐलान के बाद किया है।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब अल हसन दूसरी बार वनडे विश्व कप में बांग्लादेश की कमान संभालेंगे।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

साल 2011 विश्व कप के दौरान शाकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान थे।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब की कप्तानी एक बार फिर मेजबान टीम इंडिया के लिए लकी साबित हो सकती है।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब के कप्तान रहते भारतीय टीम ने अपनी मेजबानी में 2011 में चैंपियन बनी थी।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब की कप्तानी और टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब 50 वनडे मैच में बांग्लादेश की कमान संभाल चुके हैं।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश को 23 मैच में जीत और 26 में हार मिली।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

उनकी कप्तानी में टीम का जीत प्रतिशत 46.9 प्रतिशत रहा।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम की तकदीर बदले की नहीं ये भी देखने वाली बात होगी।

Credit: ICC/-Shakib-Al-hasan-Twitter

Thanks For Reading!

Next: वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में इन 5 क्रिकेटर्स से सावधान रहे भारत