सात्विक और चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास
समीर कुमार ठाकुर
Jun 18, 2023
सात्विक और चिराग की इस जोड़ी ने इस मैच को सीधे गेम में जीता।
Credit: AP
दोनों ने कोरियन जोड़ी आरोन वूई यिक सोह की जोड़ी को 21-17 और 21-18 से हराया।
Credit: AP
वह पहले भारतीय बन गए हैं जिन्होंने इंडोनेशिया ओपन 1000 का खिताब जीता है।
Credit: AP
कोरियन जोड़ी के खिलाफ 9 प्रयासों में सात्विक और चिराग की यह पहली जीत है।
Credit: AP
यह जोड़ी अपने करियर की हाई रैंकिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
Credit: AP
चिराग और सात्विक को 8 बार इस जोड़ी से हार मिली थी।
Credit: AP
इन दोनों की जोड़ी रुकने का नाम नहीं ले रही है।
Credit: AP
CWG में गोल्ड सहित अब इनके पास बैडमिंटन का हर खिताब है।
Credit: AP
आखिरी कुछ मिनटों में चिराग ने विपक्षी जोड़ी को चारो खाने चित्त कर दिया।
Credit: AP
सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इस जीत से ओलंपिक में गोल्ड के सपने दिखा दिए हैं।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: Rinku Singh: झाड़ू लगाने से लेकर करोड़पति बनने की कहानी
ऐसी और स्टोरीज देखें