Feb 19, 2024
500 गेंद के फॉर्मूले से सरफराज ने किया स्पिन को क्रैक
समीर कुमार ठाकुरसरफराज खान ने राजकोट में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
सरफराज खान ने शानदार तरीके से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की।
सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए।
सरफराज ने दूसरी पारी में नाबाद 68 रन की पारी खेली।
सरफराज ने स्पिन के खिलाफ अपनी बैटिंग से सबको प्रभावित किया।
अब सरफराज की स्पिन के खिलाफ सफलता का राज सामने आया है।
सरफराज खान की इस सफलता के पीछे उनके पिता नौशाद खान हैं।
नौशाद खान के मार्गदर्शन में सरफराज रोजाना 500 गेंद खेलने का अभ्यास करते थे।
सरफराज ने हर दिन मुंबई के ओवल, क्रॉस और आजाद मैदान पर अभ्यास करते हैं।
सरफराज खान के टेस्ट करियर की शुरुआत धमाकेदार हुई।
Thanks For Reading!
Next: IPL का गजब रिकॉर्ड, इस बॉलर के पीछे पड़े थे विराट
Find out More