Jul 17, 2023
जब पाकिस्तान के लिए खेले थे सचिन तेंदुलकर
समीर कुमार ठाकुर
13 साल के सचिन ने इंटरनेशनल डेब्यू से पहले पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी।
Credit: icc
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद के बदले वह फील्डिंग करने उतरे थे।
Credit: icc
दरअसल उस मैच में पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान के आग्रह पर सचिन को मैदान में भेजा गया था।
Credit: icc
इमरान ने उस मैच में भारत के कप्तान हेमंत केंकरे से कुछ युवा खिलाड़ियों की मांग की थी।
Credit: icc
उन्हीं के कहने पर सचिन ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी।
Credit: icc
20 जून 1987 का हुआ यह मैच एक एक्जीविशन मैच था।
Credit: icc
इसके दो साल बाद सचिन ने पाकिस्तान के खिलाफ ही अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया।
Credit: icc
कैच छोड़ने पर उन्हें इमरान से डांट भी खानी पड़ी थी।
Credit: icc
यह मैच सुनील गावस्कर के आखिरी टेस्ट सीरीज से ठीक पहले खेला गया था।
Credit: icc
6
Credit: icc
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
ऐसी और स्टोरीज देखें