Jul 7, 2023

विश्व कप 2003 फाइनल सचिन ने कहे थे ये जादूई शब्द

Navin Chauhan

यादगार है 2003 का फाइनल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया साल 2003 के विश्व कप का फाइनल भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद यादगार था और हमेशा रहेगा।

Credit: Social-Media/ICC

फाइनल में पहुंची थी टीम इंडिया

टूर्नामेंट में बेहद खराब शुरुआत के बाद सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।

Credit: Social-Media/ICC

IND vs WI Full Schedule

विजय रथ पर सवार थे कंगारू

फाइनल में भारतीय टीम की भिड़ंत विजय रथ पर सवार ऑस्ट्रेलिया से हुई थी।

Credit: Social-Media/ICC

पॉन्टिंग ने खेली थी धमाकेदार पारी

उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग की 121 गेंद में 140 रन की नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया के सामना 359 रन का लक्ष्य रखा था।

Credit: Social-Media/ICC

नर्वस थे टीम इंडिया के सदस्य

गेंदबाजी के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस पहुंचने के बाद भारतीय खिलाड़ी बेहद नर्वस थे। हर किसी को हार का डर सता रहा था।

Credit: Social-Media/ICC

मास्टर ब्लास्टर ने किया था मॉटिवेट

ऐसे में टीम को फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले मास्टर ब्लास्टर सामने आए।

Credit: Social-Media/ICC

सचिन ने दी थी शानदार स्पीच

सचिन ने ड्रेसिंग रूप में लंच ब्रेक के दौरान एक शानदार स्पीच खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए दी।

Credit: Social-Media/ICC

पूछा था सचिन ने ये सवाल

सचिन तेंदुलकर ने टीम के साथी खिलाड़ियों से अपनी जादूई स्पीच के दौरान पूछा, क्या हम हर ओवर में एक बाउंड्री लगा सकते हैं? यदि हां तो हम 50 गेंद में 200 रन आसानी से बना देंगे।

Credit: Social-Media/ICC

​234 पर ढेर हो गई थी टीम इंडिया

हालांकि ऐसा मैच के दौरान नहीं हो सका और टीम इंडिया 39.2 ओवर में 234 रन बनाकर ढेर हो गई। सचिन 5 गेंद में 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।

Credit: Social-Media/ICC

​सहवाग थे सबसे सफल भारतीय

वीरेंद्र सहवाग ने उस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा 81 गेंद में 82 रन बनाए थे।

Credit: Social-Media/ICC

​हर्षा भोगले से की थी सचिन ने बात साझा

ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन बनने के बाद सचिन तेंदुलकर ने स्पीच में कही बात कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ साझा की थी।

Credit: Social-Media/ICC

Thanks For Reading!

Next: रिंकू सिंह को टीम में क्यों नहीं किया शामिल, वजह आई सामने!