Nov 19, 2023

मैच से पहले सचिन का कोहली को विराट गिफ्ट

समीर कुमार ठाकुर

वर्ल्ड कप फाइनल से पहले सचिन ने विराट को खास गिफ्ट दिया।

Credit: ICC-and-BCCI

मैच शुरू होने से ठीक पहले सचिन तेंदुलकर विराट के पास गए और उन्हें यह तोहफा सौंपा।

Credit: ICC-and-BCCI

सचिन ने विराट को साइन की गई जर्सी सौंपी।

Credit: ICC-and-BCCI

जर्सी के साथ सचिन ने खास संदेश लिखा हुआ एक नोट्स भी शेयर किया।

Credit: ICC-and-BCCI

संदेश में सचिन ने लिखा विराट आपने मुझे गौरवान्वित किया।

Credit: ICC-and-BCCI

विराट ने सेमीफाइनल मुकाबले में सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा।

Credit: ICC-and-BCCI

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 117 रन की पारी खेली।

Credit: ICC-and-BCCI

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी कोहली की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी।

Credit: ICC-and-BCCI

विराट ने सचिन के एक वर्ल्ड कप एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

Credit: ICC-and-BCCI

वह एक वर्ल्ड कप एडिशन में 700 रन पूरा करने वाले पहले बल्लेबाज बने।

Credit: ICC-and-BCCI

Thanks For Reading!

Next: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की बेस्ट ड्रीम टीम, ये भारतीय कप्तान

Find out More