Sep 16, 2023

ODI में ये हैं नंबर 1 से 11 तक हर बैटिंग पोजिशन के टॉप स्कोरर

Navin Chauhan

मार्टिन गप्टिल-237*

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल के नाम वनडे क्रिकेट में पहले नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। गप्टिल ने साल 2015 के विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 237*(163) खेली थी। जिसमें 24 चौके और 11 छक्के शामिल थे।

Credit: ICC-Twitter

IND vs SL Live Score Updates

रोहित शर्मा-264

भारत के रोहित शर्मा ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ इडेन गार्डन्स में दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 173 गेंद में 264 रन की पारी खेली थी। ये वनडे इतिहास की किसी भी नंबर पर सबसे बड़ी पारी है।

Credit: ICC-Twitter

चार्ल्स कोवेंट्री-194*

जिंबाब्वे के बल्लेबाज चार्ल्स कोवेंट्री ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 153 गेंद में 194 रन की पारी खेली थी। ये उस दौर का वनडे में सबसे बड़ी पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड था।

Credit: ICC-Twitter

विवियन रिचर्ड्स-189

वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 189* रन की नाबाद पारी 1984 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेली थी। इस मैच में रिचर्ड्स ने 21 चौके और 5 छक्के जड़े थे।

Credit: Twitter

हेनरिक क्लासेन-174

हेनरिक क्लासेन-174दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 83 गेंद में 174 रन की पारी सेंचूरियन में खेली। यह पांचवें पायदान पर खेली सबसे बड़ी पारी है।

Credit: AP

कपिल देव-175*

भारत के कपिल देव ने साल 1983 के विश्व कप के दौरान जिंब्बावे के खिलाफ छठे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 175* रन की पारी खेली थी। 9 रन पर 4 विकेट टीम के गंवाने के बाद कपिल ने ये ऐतिहासिक पारी खेली थी।

Credit: ICC-Twitter

ल्यूक रॉन्ची-170*

कीवी बल्लेबाज ल्युक रॉन्की ने साल 2015 में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 99 गेंद में 170 रन की नाबाद पारी सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेली थी। ये सातवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया हुआ सबसे बड़ा स्कोर है।

Credit: ICC-Twitter

सिमी सिंह-100

आयरलैंड के बल्लेबाज सिमी सिंह ने साल2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नौवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 91 गेंद पर 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह आठवें पायदान पर साझा रूप से खेली गई सबसे बड़ी पारी है।

Credit: ICC-Twitter

मेहदी हसन मिराज-100*

बांग्लादेश के ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने साल 2022 में भारत के खिलाफ नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते 83 गेंद पर नाबाद 100 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। ये वनडे में आठवें नंबर पर खेली सबसे बड़ी पारी थी।

Credit: ICC-Twitter

आंद्रे रसेल-92*

वेस्टइंडीज के आतिशी बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने साल 2011 में भारत के खिलाफ वनडे में नौवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंद में नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। यह नौवें पायदान पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा खेली सबसे बड़ी पारी थी।

Credit: ICC-Twitter

रवि रामपॉल-86

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रवि रामपॉल ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में दसवें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंद में 86 रन की नाबाद पारी खेली थी। यह वनडे में दसवें नंबर पर किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया सबसे बड़ा स्कोर है।

Credit: ICC-Twitter

मोहम्मद आमिर-58

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के नाम वनडे में 11वें पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ 11वें नंबर पर 28 गेंद में 58 रन बनाए थे।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: ड्रेसिंग रूम में भिड़े बाबर और शाहीन, जानें क्या है मामला