Aug 30, 2023
ODI में एशियाई बल्लेबाजों की पूरी हो सकती है स्पेशल प्लेइंग-11
Navin Chauhanटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए एशिया कप 2023 बेहद यादगार होने जा रहा है।
रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट करियर में 10 हजारी बनने से 163 रन दूर हैं।
रोहित का बल्ला एशिया कप में चल निकला तो वो वनडे इतिहास के 15वें 10 हजारी बन जाएंगे।
रोहित ने अबतक खेले 244 वनडे की 237 पारियों में 9837 रन बनाए हैं।
रोहित के पास वनडे इतिहास में विराट के बाद दूसरे सबसे तेज 10 हजारी बनने का मौका है।
विराट कोहली के नाम वनडे में सबसे तेजी से 10 हजार रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है।
रोहित वनडे में 10 हजार रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।
वनडे इतिहास के 14 दस हजारी प्लेयर्स में 10 एशियाई हैं, सचिन ऐसा करने वाले पहले प्लेयर थे
हिटमैन के दस हजारी बनते ही एशियाई बल्लेबाजों की स्पेशल प्लेइंग-11 पूरी हो जाएगी।
रोहित से पहले सचिन, गांगुली, द्रविड़, विराट और धोनी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
श्रीलंका के कुमार संगकारा, जयवर्धने, जयासूर्या और तिलकरत्ने दिलशान वनडे में दस हजारी हैं।
वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने ये उपलब्धि हासिल की है।
एशियाई प्लेयर्स के अलावा पॉन्टिंग, जैक कैलिस, गेल और लारा ने वनडे में 10 हजार रन बनाए हैं।
Thanks For Reading!
Next: Asia Cup खेलने वाली टीमों को ICC Ranking में कैसा है हाल
Find out More