Sep 29, 2023
ODI में बढ़ जाएगा रोमांच, अगर मान ली हिटमैन की ये अनोखी सलाह
समीर कुमार ठाकुरT20I क्रिकेट की बढ़ती दीवानगी का सबसे ज्यादा नुकसान वनडे क्रिकेट को हुआ है।
फैस पहले की तरह चाव से क्रिकेट के इस फॉर्मेट का आनंद नहीं लेते हैं।
यही कारण है कि क्रिकेट के इस फॉर्मेट में कुछ आकर्षक बदलाव की मांग उठते रहती है।
टीम इंडिया कप्तान रोहित ने इसे रोमांचक बनाने के लिए एक अनोखी सलाह दी है।
उन्होंने यूट्यूब चैनल (Vimalwa) को दिए गए इंटरव्यू में ये सलाह दी है।
रोहित ने मजाकिया अंदाज में छक्के की दूरी और उस पर दिए जाने वाले रन को लेकर बात की है।
उन्होंने कहा अगर बल्लेबाज 90 मीटर दूरी का छक्का मारता है तो उसे 6 की जगह 8 रन मिलना चाहिए।
100 मीटर दूर छक्का मारने पर 10 रन दिया जाना चाहिए।
रोहित की यह सलाह मजेदार तो है, लेकिन इस पर ICC क्या सोचती है यह दिलचस्प होगा।
हालांकि, ऐसी सोच रखने वाले रोहित पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं।
Thanks For Reading!
Next: World Cup: युवराज बोले, टीम इंडिया में इनको चुनना चाहिए था
Find out More