Jan 17, 2024
जोड़ी हो तो हिटमैन और रिंकू सिंह जैसी, रचा इतिहास
Navin Chauhanअफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे T20 में रोहित शर्मा और रिंकू सिंह की जोड़ी ने इतिहास रच दिया।
PAK vs NZ Live Scoreटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 22 के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे।
ऐसे में रोहित-रिंकू की जोड़ी ने T20 में पहली बार मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।
दोनों मिलकर टीम इंडिया को 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 के स्कोर तक ले आए।
दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 95 गेंद में नाबाद 190* रन की साझेदारी हुई।
रोहित-रिंकू के बीच हुई साझेदारी T20I में भारत के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी है।
रोहित ने साझेदारी में 113* (56) और रिंकू ने 69* (39) रन का योगदान दिया।
इससे पहले ये रिकॉर्ड संजू सैमसन-दीपक हुड्डा की जोड़ी के नाम दर्ज था।
सैमसन-हुड्डा ने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ डब्लिन में 165 रन की पार्टनरशिप की थी।
2017 में रोहित-केएल राहुल ने इंदौर नें 165 रन की साझेदारी की थी।
इस सूची में तीसरे पायदान पर रोहित-केएल राहुल, यशस्वी-गिल की जोड़ी है।
साल 2017 में रोहित-केएल राहुल ने इंदौर ने 165 रन की साझेदारी की थी।
वहीं साल 2023 में जायसवाल-गिल की जोड़ी ने 165 रन जोड़े थे।
Thanks For Reading!
Next: 4,6,6,1,6,6,6 रिंकू और रोहित ने दिलाई युवराज की याद
Find out More