Jan 7, 2024
T20I में सुपरहिट है हिटमैन रोहित शर्मा का कप्तानी रिकॉर्ड
Navin Chauhanहिटमैन रोहित शर्मा की 14 महीने के अंतराल के बाद टी20 टीम में वापसी हो गई है।
रोहित को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह दी गई है।
रोहित को फिर से टी20 टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
ये विंडीज-यूएसए की मेजबानी में होने वाले विश्व कप से पहले भारत की आखिरी टी20 सीरीज है।
इस बात की प्रबल संभावना है कि रोहित ही टी20 विश्व कप में भारत के कप्तान होंगे।
रोहित शर्मा का टी20आई में कप्तानी का रिकॉर्ड भी बेहद शानदार है।
हिटमैन ने अबतक 51 टी20आई मैच में टीम इंडिया की कमान संभाली है।
इन 51 मैच में रोहित की टीम को 39 में जीत और 12 में हार मिली है।
रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया की जीत प्रतिशत 76.47 रहा है
रोहित का बतौर कप्तान बल्ला भी अंतरराष्ट्रीय टी20 में खूब चलता है।
रोहित ने बतौर कप्तान 51 मैच की 51 पारियों में 1527 रन बनाए हैं।
हिटमैन ने ये रन 32.48 की औसत और 147.39 के स्ट्राइक रेट से बनाए।
बतौर कप्तान रोहित ने टी20 में 2 शतक और 10 अर्धशतक भी जड़े हैं।
Thanks For Reading!
Next: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
Find out More