Aug 6, 2023

रोहित शर्मा ने चुने अपने करियर के पांच सर्वश्रेष्ठ पल

Navin Chauhan

टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16 साल पूरे कर चुके हैं।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

IND vs WI T20 Live Score

रोहित ने अपने डेढ़ दशक लंबे करियर में बहुत से उतार चढ़ाव देखे।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

इस दौरान हिटमैन का उन्हें नाम भी मिला और उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगाई।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

रोहित ने अपने अबतक के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के पांच सर्वश्रेष्ठ पल चुने हैं।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

रोहित ने साल 2007 की टी20 विश्व कप जीत को सबसे यादगार पल बताया है।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

कोलकाता में विंडीज के खिलाफ जड़ा डेब्यू टेस्ट शतक उनका दूसरा सबसे यादगार पल है।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में टेस्ट में जीत को रोहित के यादगार पलों में शामिल है।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

इस मैच में 3 विकेट से जीत के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

सचिन के साथ साल 2008 में सीबी सीरीज के पहले फाइनल में रोहित ने 123 रन की साझेदारी की थी

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

इस साझेदारी के दौरान रोहित शर्मा ने 66(87) रन की पारी खेली और जीत में अहम योगदान दिया।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

रोहित ने कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में खेली 264 रन की पारी को यादगार बताया है।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

रोहित की 264 रन की पारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

Credit: Rohit-Sharma/BCCI/ICC

Thanks For Reading!

Next: अपनी हरकतों के चलते ये खिलाड़ी खा चुके हैं जेल की हवा, सलमान भट्ट भी शामिल