Apr 18, 2024

रोहित ने IPL में पूरे किए 250 मैच, कैसा रहा था डेब्यू सीजन

Navin Chauhan

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में 250 मैच खेलने वाले दूसरी प्लेयर बने।

Credit: IPL/BCCI

रोहित ने साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स के साथ आईपीएल करियर की शुरुआत की थी।

Credit: IPL/BCCI

रोहित को नीलामी में डेक्कन चार्जर्स ने 4.8 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया था।

Credit: IPL/BCCI

रोहित ने केकेआर के खिलाफ 20 अप्रैल, 2008 को इडेन गार्डन्स में डेब्यू किया था।

Credit: IPL/BCCI

डेब्यू मैच में रोहित खाता भी नहीं खोल सके थे मुरली कार्तिक ने उनका शिकार किया था।

Credit: IPL/BCCI

रोहित ने इस खराब शुरुआत के बावजूद सीजन में 13 मैच में 404 रन बनाने में सफल रहे।

Credit: IPL/BCCI

रोहित ने रन 36.72 के औसत और 147.98 के स्ट्राइक रेट से बनाए थे।

Credit: IPL/BCCI

पहले सीजन में रोहित के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे।

Credit: IPL/BCCI

पहले सीजन में रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 76* रन रहा।

Credit: IPL/BCCI

ये पारी हिटमैन ने 42 गेंद में 76 रन की पारी किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली थी।

Credit: IPL/BCCI

Thanks For Reading!

Next: हिटमैन ने तोड़ा पोलार्ड का रिकॉर्ड