Oct 30, 2023
इस खास ODI रिकॉर्ड से बस 29 करारे शॉट दूर हैं रोहित शर्मा
शिवम अवस्थी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप आते ही गजब की लय में आ जाते हैं।
Credit: AP
NZ vs SA LIVE SCORE
अब तक वर्ल्ड कप 2023 में कप्तान रोहित शर्मा 6 मैचों में 398 रन बना चुके हैं।
Credit: AP
इस दौरान रोहित के बल्ले से एक शतक और 2 शानदार अर्धशतक निकले हैं।
Credit: AP
वहीं हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित विश्व कप 2023 में अब तक 20 छक्के भी जड़ चुके हैं।
Credit: AP
चौकों की बात करें तो अब तक ये धाकड़ ओपनर सर्वाधिक 43 चौके भी लगा चुका है।
Credit: AP
चौके की बात की है तो आपको बता दें कि रोहित एक खास रिकॉर्ड के करीब हैं।
Credit: AP
उनको वनडे क्रिकेट में 1000 चौके पूरे करने के लिए सिर्फ 29 चौकों की जरूरत है।
Credit: AP
मौजूदा टीम में उनसे ज्यादा चौके सिर्फ विराट कोहली के नाम हैं जिन्होंने 1255 चौके जड़े हैं।
Credit: AP
वैसे वनडे में छक्कों के मामले में वो 312 छक्कों के साथ दुनिया में तीसरे नंबर पर हैं।
Credit: AP
वनडे में उनसे ज्यादा सिक्सर सिर्फ शाहिद अफरीदी (351) और क्रिस गेल (331) के नाम हैं।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Next: सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप फाइनल को लेकर की भविष्यवाणी
Find out More