Oct 1, 2023
विश्व कप में रोहित के निशाने पर होगा सचिन-डिविलियर्स का रिकॉर्ड
Navin Chauhanटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए आगामी विश्व कप कई मायनों में अहम होगा।
India vs Nepal Live Streamingपिछली बार रोहित शर्मा विश्व कप में सबसे ज्यादा 648 रन बनाए थे।
हिटमैन रोहित ने साल 2019 के विश्व कप में सबसे ज्यादा 5 शतक भी जड़े थे।
ऐसे में इस बार भी रोहित के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे।
रोहित के पास विश्व कप में अगली दो पारियों में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का मौका है।
रोहित ने विश्व कप में अबतक खेले 17 मैच की 17 पारियों में 978 रन बनाए हैं।
विश्व कप में एक हजार रन पूरे करने के लिए उन्हें 22 रन और बनाने हैं।
दो पारियों में 22 रन पूरे करते ही रोहित विश्व कप इतिहास के सबसे तेज एक हजारी बन जाएंगे।
फिलहाल ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स के नाम साझा रूप से दर्ज है।
सचिन और डिविलियर्स ने विश्व कप में एक हजार रन पूरे करने के लिए 20 पारियां खेलीं।
ऐसे में रोहित के पास 18 या 19 पारियों में इस आंकड़े को पार करने का शानदार मौका है।
Thanks For Reading!
Next: दिग्गजों की भविष्यवाणी, इनके 2 टीमों के बीच होगा विश्व कप फाइनल
Find out More