Jan 11, 2024
T20I में हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा शतकीय इतिहास
Navin Chauhanटी20 टीम की 14 महीने बाद कप्तानी संभालते ही रोहित ने इतिहास रच दिया।
भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की।
मोहाली में खेले गए टी20 में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की।
रोहित शर्मा 14 महीने बाद टी20 में वापसी करते हुए अपना खाता नहीं खोल पाए।
जीत के लिए मिले 159 रन के लक्ष्य को भारत ने 6 विकेट रहते हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा ने टी20आई में जीत का अनोखा शतक पूरा किया।
रोहित टी20आई में 100 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले प्लेयर बन गए।
रोहित ने 149वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलते हुए 100वीं जीत हासिल की।
रोहित शर्मा के टीम में रहते टीम इंडिया को केवल 49 मैच में हार मिली है।
149 में से रोहित ने बतौर कप्तान 52 टी20 खेले हैं।
अपनी कप्तानी में खेले 52 मैच में 40 में टीम को जीत और 12 में हार मिली है।
Thanks For Reading!
Next: IND vs AFG: पहले T20I में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो
Find out More