Sep 12, 2023

ODI में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले टॉप-5 ओपनर

Navin Chauhan

हिटमैन रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले 53 रन की पारी खेली।

Credit: AP

इस पारी के दौरान वो वनडे में 10 हजार रन सबसे तेजी से बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।

Credit: AP

इसी मुकाबले में रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन भी पूरे कर लिए।

Credit: AP

साल 2013 में वनडे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की शुरुआत रोहित ने की थी।

Credit: AP

बतौर ओपनर रोहित को 8 हजार रन पूरे करने के लिए 160 पारियां खेलनी पड़ीं।

Credit: AP

वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हाशिम अमला हैं।

Credit: ICC-Twitter

अमला को ODI में इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 173 पारियां खेलनी पड़ीं।

Credit: ICC-Twitter

तेंदुलकर को बतौर ओपनर 8000 ODI रन बनाने के लिए 179 पारियां खेलनी पड़ीं।

Credit: ICC-Twitter

सचिन तेंदुलकर धाकड़ ओपनर्स की इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं।

Credit: ICC-Twitter

सौरव गांगुली बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर हैं।

Credit: ICC-Twitter

गांगुली ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 208 पारियां खेली थीं।

Credit: ICC-Twitter

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सबसे तेजी से 8 हजार वनडे रन बनाने वालों में पांचवें नंबर पर हैं।

Credit: ICC-Twitter

गेल को वनडे में ओपनिंग करते हुए 8 हजार रन बनाने के लिए 209 पारियां खेलनी पड़ीं।

Credit: ICC-Twitter

Thanks For Reading!

Next: ODI इतिहास की ये हैं सबसे दबंग जोड़ियां, भारतीय पेयर नंबर-1