Sep 12, 2023
ODI में सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वाले टॉप-5 ओपनर
Navin Chauhanहिटमैन रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले 53 रन की पारी खेली।
इस पारी के दौरान वो वनडे में 10 हजार रन सबसे तेजी से बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
इसी मुकाबले में रोहित ने वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन भी पूरे कर लिए।
साल 2013 में वनडे में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की शुरुआत रोहित ने की थी।
बतौर ओपनर रोहित को 8 हजार रन पूरे करने के लिए 160 पारियां खेलनी पड़ीं।
वनडे में बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में दूसरे पायदान पर हाशिम अमला हैं।
अमला को ODI में इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 173 पारियां खेलनी पड़ीं।
तेंदुलकर को बतौर ओपनर 8000 ODI रन बनाने के लिए 179 पारियां खेलनी पड़ीं।
सचिन तेंदुलकर धाकड़ ओपनर्स की इस सूची में तीसरे पायदान पर हैं।
सौरव गांगुली बतौर ओपनर सबसे तेज 8 हजार रन बनाने वालों में चौथे नंबर पर हैं।
गांगुली ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 208 पारियां खेली थीं।
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सबसे तेजी से 8 हजार वनडे रन बनाने वालों में पांचवें नंबर पर हैं।
गेल को वनडे में ओपनिंग करते हुए 8 हजार रन बनाने के लिए 209 पारियां खेलनी पड़ीं।
Thanks For Reading!
Next: ODI इतिहास की ये हैं सबसे दबंग जोड़ियां, भारतीय पेयर नंबर-1
Find out More