Jan 4, 2024
मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी, जहां रोहित शर्मा है मौजूदा कप्तान, वहीं विराट कोहली पूर्व कप्तान। दोनों भारतीय बैटिंग ऑर्डर के मुख्य किरदार हैं।
Credit: AP
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में भी लंबा सफर तय किया है। दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती संस्करण से सक्रिय हैं और अभी भी टूर्नामेंट के सबसे बड़े स्टार्स में हैं। आइए जानते हैं कि इन दोनों में किसने आईपीएल से ज्यादा कमाई की है।
Credit: IPL
विराट कोहली ने 2008 में आईपीएल खेलना शुरू किया था और तब से अब तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ ही हैं। पहले आईपीएल सीजन में विराट को कुल 12 लाख रुपये में खरीदा गया था और आज उनकी एक सीजन की सैलरी 15 करोड़ रुपये है।
Credit: IPL
साल 2018 में विराट कोहली की सीजन फीस 17 करोड़ तक जा पहुंची थी जो 2021 तक कायम रही, लेकिन कप्तानी छोड़ने के बाद उनकी सैलरी में 2 करोड़ रुपये की गिरावट आई।
Credit: IPL
विराट आईपीएल में 16 सालों से लगातार खेल रहे हैं और अब तक वो इस लुभावने टी20 टूर्नामेंट से 173 करोड़ 20 लाख रुपये कमा चुके हैं। हालांकि ये दुखद है कि अब तक वो एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी उठाने में सफल नहीं हुए हैं।
Credit: IPL
मुंबई इंडियंस के धुरंधर रोहित शर्मा को 2008 में डेक्कन चार्जर्स टीम ने पहले आईपीएल सीजन के लिए 3 करोड़ रुपये में खरीदा था जो कि विराट की पहली सैलरी से काफी ज्यादा है। वहीं उनकी मौजूदा सीजन फीस भी विराट से ज्यादा है, जो कि 16 करोड़ रुपये है।
Credit: IPL
रोहित डेक्कन चार्जर्स के साथ 2010 तक रहे और आईपीएल 2011 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उनको 9 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीद लिया था और फिर वो कप्तान बने।
Credit: IPL
जहां विराट कोहली ने आईपीएल के 16 सीजन में 173 करोड़ 20 लाख रुपये कमाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने इतने ही सालों में अब तक आईपीएल से 178 करोड़ 60 लाख रुपये कमा लिए हैं।
Credit: IPL
वहीं आईपीएल में सफलता की बात की जाए तो इस मामले में भी रोहित शर्मा विराट कोहली से आगे रहे हैं। उन्होंने अब तक मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में 5 खिताब जीते हैं जबकि 2009 में वो डेक्कन चार्जर्स के सदस्य के रूप में भी खिताबी जीत देख चुके थे।
Credit: IPL
विराट और रोहित दोनों ही अब अपनी आईपीएल टीमों के कप्तान नहीं हैं लेकिन भारतीय टीम के लिए अब भी दो सबसे मजबूत खिलाड़ी हैं और सभी उम्मीद कर रहे हैं 2024 टी20 विश्व कप में ये दोनों जरूर टीम इंडिया के लिए खेलें।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More