Jan 10, 2024

विराट-रोहित में 14 सालों से जारी है ये रेस, अब आएगा असली मजा

शिवम अवस्थी

विराट कोहली और रोहित शर्मा

मौजूदा टीम इंडिया के दो धाकड़ व सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली। एक मौजूदा कप्तान, एक पूर्व कप्तान।

Credit: AP

13 महीने बाद टी20 में वापसी

दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 महीने बाद वापसी की है और भारत-अफगानिस्तान सीरीज में खेलते नजर आएंगे।

Credit: AP

टी20 विश्व कप है लक्ष्य

जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है इसी को देखते हुए टीम के इन दोनों धुरंधरों को टीम में वापस लाने का बड़ा फैसला लिया गया है।

Credit: AP

14 साल से अनोखी टक्कर जारी

इस बीच रोहित और विराट के बीच टी20 आंकड़ों के मामले में एक गजब की टक्कर पिछले 14 सालों से चल रही है।

Credit: AP

रनों की रेस

हम बात कर रहे हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों की रेस की जिसमें ये दो दिग्गज शीर्ष दो स्थान पर हैं और दोनों के बीच कभी आगे, कभी पीछे होने का सिलसिला जारी है।

Credit: AP

रोहित की शुरुआत पहले हुई

रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 2007 में शुरू हुआ था, जबकि विराट का 2010 में। ऐसे में 14 सालों से दोनों साथ हैं और रनों की जंग जबरदस्त दिख रही है।

Credit: Twitter

फिलहाल कौन आगे, कौन पीछे

इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट 4008 रनों के साथ दुनिया में टॉप पर हैं। वहीं रोहित दूसरे नंबर पर 3853 रनों के साथ मौजूद हैं।

Credit: AP

अब कितना है अंतर?

दोनों के बीच अब सिर्फ 155 रनों का फासला है। भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में दोनों के बीच गजब टक्कर देखने को मिलेगी।

Credit: AP

शतकों में कौन आगे?

टी20 अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रोहित शर्मा (4 शतक) विराट कोहली से काफी आगे हैं जिनका सिर्फ 1 शतक है।

Credit: AP

अब आएगा मजा!

टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज टीम इंडिया की अंतिम टी20 सीरीज है। ऐसे में कौन वर्ल्ड कप में शीर्ष पर रहकर जाएगा, देखना दिलचस्प होगा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और ODI टीम का ऐलान, वॉर्नर की जगह इनको मिली