Jan 10, 2024
मौजूदा टीम इंडिया के दो धाकड़ व सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली। एक मौजूदा कप्तान, एक पूर्व कप्तान।
Credit: AP
दोनों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 13 महीने बाद वापसी की है और भारत-अफगानिस्तान सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
Credit: AP
जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है इसी को देखते हुए टीम के इन दोनों धुरंधरों को टीम में वापस लाने का बड़ा फैसला लिया गया है।
Credit: AP
इस बीच रोहित और विराट के बीच टी20 आंकड़ों के मामले में एक गजब की टक्कर पिछले 14 सालों से चल रही है।
Credit: AP
हम बात कर रहे हैं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों की रेस की जिसमें ये दो दिग्गज शीर्ष दो स्थान पर हैं और दोनों के बीच कभी आगे, कभी पीछे होने का सिलसिला जारी है।
Credit: AP
रोहित का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर 2007 में शुरू हुआ था, जबकि विराट का 2010 में। ऐसे में 14 सालों से दोनों साथ हैं और रनों की जंग जबरदस्त दिख रही है।
Credit: Twitter
इस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट 4008 रनों के साथ दुनिया में टॉप पर हैं। वहीं रोहित दूसरे नंबर पर 3853 रनों के साथ मौजूद हैं।
Credit: AP
दोनों के बीच अब सिर्फ 155 रनों का फासला है। भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज में दोनों के बीच गजब टक्कर देखने को मिलेगी।
Credit: AP
टी20 अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रोहित शर्मा (4 शतक) विराट कोहली से काफी आगे हैं जिनका सिर्फ 1 शतक है।
Credit: AP
टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज टीम इंडिया की अंतिम टी20 सीरीज है। ऐसे में कौन वर्ल्ड कप में शीर्ष पर रहकर जाएगा, देखना दिलचस्प होगा।
Credit: AP
Thanks For Reading!
Find out More