Dec 31, 2023

ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के पूरे हुए एक साल, जाने कब करेंगे वापसी

Shekhar Jha

आज से एक साल पहले ऋषभ पंत के कार का एक्सीडेंट हुआ था।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

ऋषभ पंत कार से नई दिल्ली से अपने घर जा रहे थे।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

सुबह-सुबह पंत के कार का रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र के पास कार एक्सीडेंट हो गया था।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गए थे।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

पंत की कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

पंत एक्सीडेंट के बाद कार की खिड़की तोड़कर बाहर निकले थे।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

स्थानीय लोगों की मदद से पंत को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

फिर उनको देहरादूर के मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

इसके बाद पंत को बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट किया गया था।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

अब पंत लगभग ठीक हो चुके हैं और IPL 2024 में मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

Credit: Rishabh-Pant-Instagram

Thanks For Reading!

Next: अब तक की सबसे महंगी आईपीएल प्लेइंग-11