Feb 12, 2024

​IPL 2024 में KKR के लिए गेमचेंजर साबित होंगे ये खिलाड़ी

Siddharth Sharma

​रहमानुल्लाह गुरबाज

​रहमानुल्लाह गुरबाज शानदार फॉर्म में हैं और विकेटकीपिंग करने वाले हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

​गुरबाज केकेआर के लिए आईपीएल 2024 में तेज शुरुआत दिला सकते हैं।

Credit: IPL/BCCI/X

​रिंकू सिंह

​रिंकू सिंह ने खुद को फिनिशर के रुप में स्थापित कर दिया है।​

Credit: IPL/BCCI/X

​रिंकू सिंह कभी भी मैच पलट सकते हैं और वे गेमचेंजर साबित होंगे।

Credit: IPL/BCCI/X

​मिचेल स्टार्क

​मिचेल स्टार्क अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्हें केकेआर ने 24.75 करोड़ में खरीदा है।​

Credit: IPL/BCCI/X

​स्टार्क शानदार लय में हैं और उनकी स्विंग की कला बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है।

Credit: ICC-Twitter

​सुयश शर्मा

​सुयश शर्मा युवा गेंदबाज हैं और उन्हें केकेआर ने रिटेन किया है।​

Credit: IPL/BCCI/X

​सुयश ने पिछले सीजन शानदा गेंदबाजी की थी और वे इस साल स्पिन से प्लेयर को परेशान कर सकते हैं

Credit: IPL/BCCI/X

​श्रेयस अय्यर

​श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करने वाले हैं।​

Credit: IPL/BCCI/X

अय्यर भले ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हों लेकिन उनकी कप्तानी शानदार है।

Credit: IPL/BCCI/X

Thanks For Reading!

Next: T20I में रॉकेट की तरह रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर