Nov 27, 2023

धोनी के काम को आगे बढ़ा रहे हैं रिंकू सिंह, देख ले आंकड़े

समीर कुमार ठाकुर

रिंकू सिंह इन दिनों अपनी बल्लेबाजी स्टाइल के कारण चर्चा में हैं।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जिस तरह से रिंकू फिनिश कर रहे हैं, वो कमाल है।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

वह अपनी बल्लेबाजी से एमएस धोनी की याद दिलाते हैं।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

धोनी को टीम इंडिया का सबसे बड़ा फिनिशर माना जाता है।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

रिंकू की पारी देखकर लगता है कि वह धोनी के काम को आगे बढ़ा रहे हैं।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिंकू ने 22(14 गेंद) और 31 (9 गेंद) की दो पारी खेली।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

रिंकू सिंह का T20I करियर छोटा लेकिन प्रभावी रहा है।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

रिंकू ने 7 मैच में 128 की औसत और 216.94 की स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए हैं।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

पिछले सीजन आईपीएल में धमाल मचाने के बाद रिंकू ने टीम इंडिया में एंट्री मारी थी।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

रिंकू ने 14 मैच में 59.25 की औसत से शानदार 474 रन बनाए थे।

Credit: IPL-and-Instagram-Rinku-singh

Thanks For Reading!

Next: IPL के 10 महंगे खिलाड़ी, जिससे टीम ने तोड़ लिया नाता

Find out More