Jan 20, 2024
ये हैं RCB के अब तक के कप्तान
समीर कुमार ठाकुरRCB के पहले कप्तान राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 14 मैच में टीम की कप्तानी की।
विराट कोहली सबसे ज्यादा वक्त तक RCB के कप्तान रहे।
कोहली 2011-2023 तक RCB के कप्तान रहे।
कोहली की कप्तानी में RCB ने 143 मैच में 66 में जीत दर्ज की जबकि 70 में उसे हार मिली।
केविन पीटरसन RCB के दूसरे कप्तान रहे जिन्होंने केवल 6 मैच में टीम का नेतृत्व किया।
RCB के तीसरे कप्तान अनिल कुंबले रहे जिन्होंने 35 मैच में टीम की कमान संभाली।
इस दौरान RCB को 19 मैच में जीत और 16 में हार का सामना करना पड़ा।
चौथे कप्तान डेनियल विटोरी रहे जिन्होंने 28 मैच में कप्तानी की और 15 में जीत दिलाई।
RCB के 5वें कप्तान शेन वॉटसन रहे जिन्होंने केवल 3 मैच में टीम का नेतृत्व किया।
2022 से टीम की कमान फाफ डुप्लेसी के हाथ में है जो 27 मैच में 14 में जीत दिला चुके हैं।
Thanks For Reading!
Next: जीत में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बैटर
Find out More