Jan 8, 2024

T20 टीम से बाहर किए गए ये 3 धुरंधर भारतीय खिलाड़ी

शिवम अवस्थी

भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

मेहमान अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई की राष्ट्रीय चयन समिति ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है।

Credit: AP

कप्तान की वापसी

भारतीय टी20 टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की सबसे छोटे क्रिकेट फॉर्मेट में एक साल बाद वापसी हुई है और अब वो फिर से टीम की कमान संभालते नजर आएंगे।

Credit: AP

किंग कोहली भी लौटे

भारत के स्टार बल्लेबाज व पूर्व कप्तान विराट कोहली भी एक साल बाद टी20 टीम में लौट आए हैं और करोड़ों क्रिकेट फैंस इस फैसले को लेकर उत्साहित हैं।

Credit: AP

कुछ खिलाड़ी ऐसे भी

वहीं भारतीय टी20 टीम का ऐलान जब हुआ तब कुछ खिलाड़ियों के नाम नदारद भी आए। इनमें कुछ वो थे जो चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर रहेंगे, जबकि कुछ को टीम से ड्रॉप किया गया है।

Credit: AP

ये चोट की वजह से बाहर

चोट की वजह से बाहर होने वाले खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रुतुराज गायकवाड़, लेकिन तीन ऐसे भी खिलाड़ी रहे जो फिट हैं लेकिन उनको इस टीम में जगह नहीं दी गई। इनमें दो नाम चौंकाने वाले हैं। आइए जानते हैं कि कौन हैं वो खिलाड़ी।

Credit: AP

श्रेयस अय्यर को बाहर किया

सबसे चौंकाने वाला फैसला रहा श्रेयस अय्यर को टी20 टीम से बाहर करने का। वनडे विश्व कप में उनका प्रदर्शन जोरदार रहा है और टी20 में भी वो एक उपयोगी बल्लेबाज रहे हैं, ऐसे में उनको टीम से बाहर रखने पर सवाल उठ रहे हैं।

Credit: AP

ईशान किशन को भी जगह नहीं

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं दी गई है।

Credit: AP

दिग्गज जडेजा का नाम भी गायब

भारत के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का नाम भी भारतीय टी20 टीम से गायब दिखा। पिछले कुछ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा शायद इसलिए ये फैसला लिया गया।

Credit: AP

टी20 विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून में होना है, लेकिन हैरानी वाली बात ये है कि भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज फिलहाल वर्ल्ड कप से पहले भारत की अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज है। तो क्या इसी टीम को फाइनल मान लिया जाए, इस पर चर्चा तेज है, क्योंकि अभी आईपीएल बाकी है।

Credit: AP

अफगानिस्तान टी20 सीरीज का कार्यक्रम

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 11 जनवरी को मोहाली में होगा, फिर दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर में और तीसरा व आखिरी टी20 मैच 17 जनवरी को बेंगलुरू में खेला जाएगा।

Credit: AP

Thanks For Reading!

Next: अफगानिस्तान के खिलाफ T20 में हिटमैन का ऐसा है रिकॉर्ड, देखें यहां